Ranji Trophy: शमी की शानदारी वापसी, मध्य प्रदेश के खिलाफ लिए 4 विकेट

Edited By meena, Updated: 14 Nov, 2024 07:40 PM

ranji trophy shami makes a brilliant comeback

भारत के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चार विकेट झटककर लंबे समय बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की जिससे बंगाल ने बृहस्पतिवार...

इंदौर: भारत के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चार विकेट झटककर लंबे समय बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की जिससे बंगाल ने बृहस्पतिवार को यहां होलकर स्टेडियम में ग्रुप सी रणजी ट्रॉफी मैच के दूसरे दिन मध्य प्रदेश को 167 रन पर समेट दिया। चोट से उबरने के बाद करीब एक साल बाद पहली बार प्रतिस्पर्धी मुकाबला खेल रहे शमी ने शुरूआती दिन पहले 10 ओवर में एक भी विकेट नहीं लिया और धीमी शुरूआत की। लेकिन मध्य प्रदेश की पारी के अंत में उन्होंने लय हासिल की और 19 ओवर में 54 रन देकर चार विकेट झटके जिसकी मदद से बंगाल ने पहली पारी की बढ़त हासिल की। सूरज संधू जायसवाल (35 रन देकर दो विकेट) और मोहम्मद कैफ (41 रन देकर दो विकेट) ने दो दो विकेट प्राप्त किए जबकि रोहित कुमार को एक विकेट मिला। स्टंप तक बंगाल ने दूसरी पारी में 48 ओवर खेलकर पांच विकेट पर 170 रन बना लिए थे जिससे उनकी कुल बढ़त 231 रन की हो गई। ऋतिक चटर्जी (33 रन) और ऋद्धिमान साहा (21 रन) क्रीज पर मौजूद हैं। इससे पहले सुदीप चटर्जी (40 रन) और सुदीप घरामी (40 रन) ने बंगाल के लिए शीर्ष क्रम पर मजबूत पारियां खेलीं लेकिन अनुभव अग्रवाल (49 रन देकर तीन विकेट) ने तीन विकेट चटाककार वापसी की जिससे बंगाल ने अपनी आधी टीम 36 रन के अंदर गंवा दी। बंगाल की टीम पहली पारी में 228 रन पर सिमट गई थी। मेहमान टीम को अपनी क्वार्टरफाइनल में पहुंचने की उम्मीद जीवंत बनाए रखने के लिए एक जीत की दरकार है। शमी ऑस्ट्रेलिया में 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में वापसी की कोशिश में जुटे हैं।

मध्य प्रदेश ने सुबह एक विकेट पर 103 रन से आगे खेलना शुरू किया। जायसवाल ने बीती रात की रजत पाटीदार (41 रन) और सुभ्रांशु सेनापति (47 रन) की जोड़ी को आउट किया। इसके बाद शमी ने भी विकेट चटकाना शुरू किया। उन्होंने कप्तान शुभम शर्मा (08) को आउट करने के बाद सारांश जैन (07), कुमार कार्तिकेय (09) और कुलवंत खेजरोलिया (शून्य) को आउट कर चार विकेट झटके।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!