Edited By Himansh sharma, Updated: 09 Nov, 2024 06:35 PM
जिले में घर से रुपए और जेवर चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में घर से रुपए और जेवर चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फरियादी ने आरोपी युवक को अपने बीमार पिता की सेवा के लिए रखा था। यह मामला परदेशीपुरा थाना क्षेत्र का है, परदेशीपुरा थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 7 नवंबर को दोपहर में फरियादी अपर्णा मेहता के घर से 50 हजार रुपए कैश और सोने के ब्रेसलेट सहित अन्य आभूषण चुराए जाने की रिपोर्ट की गई थी और घर में पिता की सेवा के लिए बुलाए गए युवक अजय सिसोदिया जो मयूर नगर का रहने वाला था। उस पर चोरी करने की शंका फरियादी ने जाहिर की थी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू कर आरोपी को चिन्हित कर उसे पकड़ लिया ,आरोपी के पास से चोरी किए गए रुपए में से 7 हजार रुपए और सोने का ब्रेसलेट मंगलसूत्र और चांदी के अन्य आभूषण जब्त किए गए। जिनकी कीमत डेढ़ लाख रुपए थी पुलिस ने घटना के 36 घंटे के अंदर ही आरोपी को पकड़ लिया और पूछताछ कर इस मामले का खुलासा कर दिया आरोपी का कहना था कि उसके चचेरे भाई की तबीयत खराब है उसके इलाज के लिए रुपए की जरूरत थी नकदी और जेवर देखकर उसकी नियत खराब हो गई थी।