Edited By Himansh sharma, Updated: 28 Dec, 2024 11:17 AM
रीवा की सिविल लाइन पुलिस ने दो नकली महिला पुलिसकर्मियों को पकड़ा है
रीवा। (गोविंद सिंह बघेल): मध्य प्रदेश के रीवा की सिविल लाइन पुलिस ने दो नकली महिला पुलिसकर्मियों को पकड़ा है जो नकली पुलिस बनकर लोगों को ठगी का शिकार बनाने की तैयारी में थी, लेकिन उससे पहले ही पकड़ी गईं। दोनों महिलाएं आरक्षक की वर्दी पहने हुई थी और दोनों रीवा शहर की ही रहने वाली हैं। इनके पास से झोले में थाना प्रभारी और सब इंस्पेक्टर की भी वर्दी के साथ ही पुलिस का नकली कार्ड भी मिला है।
रीवा के सिविल लाइन पुलिस ने शुक्रवार की रात दो महिला पुलिसकर्मियों को पकड़ा है जो आरक्षक की वर्दी में थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की दोनों महिलाएं नकली वर्दी में घूम रही हैं जो किसी को भी अपना ठगी का शिकार बना सकती है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों महिलाओं को पकड़कर अपने साथ थाने ले आई जिनसे पूछताछ की जा रही है।
बताया जा रहा है की महिलाओं के पास मौजूद झोले में थाना प्रभारी और सब इंस्पेक्टर की भी वर्दी मिली है जिसको समय - समय पर पहनकर ये अपना रौब दिखाती थीं। इनके पास से पुलिस का नकली कार्ड भी मिला है जिसका उपयोग टोल प्लाजा में करती थी। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है की किस उद्देश को लेकर इन्होंने ये नकली वर्दी पहन रखी थी और अभी तक कितने लोगों को इन्होंने अपना शिकार बनाया है। यह कार्रवाई सिविल लाइन पुलिस और कोड रेड टीम द्वारा की गई है।