Edited By Himansh sharma, Updated: 11 Sep, 2024 11:36 AM
गुना शहर के नानाखेड़ी क्षेत्र में बुधवार सुबह हुए सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई।
गुना। (मिसबाह नूर): मध्य प्रदेश के गुना शहर के नानाखेड़ी क्षेत्र में बुधवार सुबह हुए सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। युवक शहर की ओर जा रहा था, तभी नानाखेड़ी पुलिया के पास खड़े ट्रक में पीछे से कार टकराकर चकनाचूर हो गई। बताया जा रहा है कि अमन जाट निवासी नानाखेड़ी मंडी के पास सुबह लगभग 5 बजे कार लेकर इंदौर से गुना लौट रहा था। इसी दौरान रिलायंस पेट्रोल पम्प से पहले पुलिया के पास खड़े ट्रक से अमन की तेज रफ्तार कार टकरा गई। आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि हादसे के समय पटाखा चलने जैसी आवाज आई थी।
बाहर निकलकर देखा तो ट्रक चालक वाहन को तेज रफ्तार गति से लेकर भाग गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और अमन जाट को बाहर निकाला गया। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। नानाखेड़ी क्षेत्र में हुए हादसे की सूचना सार्वजनिक होने पर नगरपालिका अध्यक्ष, शहर के कई समाजसेवी भी सुबह के समय ही जिला अस्पताल पहुंच गए और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। बताया जा रहा है कि अमन जाट शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी परिवार से ताल्लुक रखता है। अमन का हार्डवेयर और बिल्डिंग सप्लाई करने का कारोबार है।