Edited By Himansh sharma, Updated: 09 Oct, 2024 01:56 PM
सिंगरौली जिले में आने वाले बैढ़न थाना क्षेत्र में एक स्पा सेंटर के मैनेजर की तवे से पीट-पीटकर हत्या कर दी
सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में आने वाले बैढ़न थाना क्षेत्र में एक स्पा सेंटर के मैनेजर की तवे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, घटना मंगलवार रात की है हत्या का आरोप स्पा सेंटर के ही एक अन्य शाखा में पदस्थ मैनेजर पर लगा है। सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई थी पुलिस का कहना है कि देर रात 2 बजे सूचना मिली थी कि स्पा सेंटर में एक व्यक्ति की हत्या हो गई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर जांच की तो पता चला कि मृतक का नाम सिकंदर रविदास है, जो बिहार का रहने वाला था और अंजलि सुधांशु स्पा सेंटर का मैनेजर था।
प्राथमिक जांच में पता चला है कि इस घटना का आरोपी बिलोंजी के स्पा सेंटर मैनेजर शिवम मिश्रा है, घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना को अंजाम किस कारण से दिया गया है इसका फिलहाल अभी पता नहीं चल पाया है। आरोपी मौके से सीसीटीवी रिकॉर्डर लेकर भाग गया प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवम मिश्रा गाली गलौज कर रहा था जिस पर सिकंदर रविदास उसको समझाने लगा फिर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया, शिवम ने तवे से सिकंदर रविदास की जान ले ली बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पहले भी विवाद हो चुका है।