Edited By Himansh sharma, Updated: 18 Jan, 2025 07:13 PM
पन्ना में अतिक्रमण हटाने गई नगर पालिका की टीम पथराव
पन्ना। (टाइगर खान): मध्य प्रदेश के पन्ना जिले की कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले जगात चौकी में उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब सड़क निर्माण के लिए अतिक्रमण हटाने गई नगर पालिका की टीम पर अतिक्रमण कर्ताओ ने पथराव कर दिया, जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई। बता दें की घटना आज करीब 4:00 बजे की है, जब नगर पालिका की टीम जगात चौकी के पास अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची थी। इसी दौरान अतिक्रमण हटाने के दौरान अतिक्रमणकर्ताओं ने जेसीबी एवं नगर पालिका की टीम पर पथराव कर दिया।
इसके बाद वहां भगदड़ मच गई, उक्त घटना में जेसीबी ऑपरेटर जयपाल सिंह के सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जिसे आसपास के लोगों ने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती करवाया, वहीं पथराव की वजह से जेसीबी का शीशा बुरी तरह से चकनाचूर हो गया है। वहीं जानकारी लगने के बाद मौके पर एसडीओपी, पुलिस सहित नगर पालिका के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे, और मामले को शांत करवाया। बता दें नगर पालिका के कर्मचारीयों के द्वारा उक्त पथराव करने बालों पर एफआईआर दर्ज करवाई जा रही है।