ओवरब्रिज से उतरते समय हुआ हादसा, अनियंत्रित होकर खेत में घुस गई कार, पांच लोग घायल

Edited By Himansh sharma, Updated: 18 Jan, 2025 12:04 PM

the car went out of control and entered the field

अनियंत्रित होकर खेत में घुस गई कार

नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में सुआतला थाना क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित हो गई और खेत में घुस गई। तेंदूखेड़ा निवासी वाल्मीकि परिवार जबलपुर जा रहा था, यह घटना देवरी के पास की है। इस हादसे में कार में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनमें तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं।

सुआतला थाना पुलिस सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंच गई थी, यह हादसा दोपहर लगभग 12:30 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि कार एक पत्थर से टकरा गई थी। जिससे पीछे का कांच टूट गया और पत्थर कार में सवार टीषा वाल्मीकि के सिर में लगा। इससे टीषा को गंभीर घायल हुई है। अन्य घायलों में तुलसीराम वाल्मीकि और उनकी पत्नी रंजिता बेटा करण बहू नंदिनी और बेटी टीषा शामिल हैं।

इसके बाद पुलिस ने घायलों को तत्काल कार से बाहर निकाला। और उनको अस्पताल भेज दिया। चिकित्सकों का कहना है कि उपचार समय पर मिलने के कारण सभी घायलों की स्थिति अब खतरे से बाहर है। पुलिस ने घटना की सूचना घायलों के परिजनों को दे दी थी। प्रारंभिक जांच में कार के अनियंत्रित होने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!