Edited By meena, Updated: 05 Apr, 2025 02:17 PM

केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) के डिप्टी नारकोटिक्स कमिश्नर डॉ. संजय मीणा का केंद्र सरकार ने...
नीमच (मूलचंद खींची) : केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) के डिप्टी नारकोटिक्स कमिश्नर डॉ. संजय मीणा का केंद्र सरकार ने स्थानांतरण भुवनेश्वर कर दिया है। उनकी जगह निखिल कुमार गांधी को डीएनसी बनाया गया है। बीते चार वर्षों के दौरान डीएनसी डॉ. संजय गुप्ता ने मादक माफियाओं के खिलाफ तगड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
नारकोटिक्स ब्यूरो ने उनके कार्यकाल के दौरान क्विंटलों मादक पदार्थ जैसे स्मैक, डोडाचूरा, अफीम, नशीली दवाईयों का जखीरा जब्त किया। वहीं सैकड़ों तस्करों को सलाखों के पीछे धकेला है। उनके कार्यकाल में रिकॉर्डतोड़ कार्रवाई हुई और एक तरह से तस्करों में खौफ था। उनके स्थानांतरण से तस्कर लॉबी को राहत मिली है। नए डीएनसी गांधी नीमच जिले के सिंगोली के ही रहने वाले है। नशा विरोधी अभियान में उनके नेतृत्व में सीबीएन कितनी सफलता हासिल करती है, यह आने वाला वक्त ही बताएगा।