Edited By Himansh sharma, Updated: 21 Oct, 2024 01:16 PM
सागर जिले में रहली थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात को ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी
सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में रहली थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात को ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी,आपको बता दें कि इस दुर्घटना में बाइक सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और शवों का पंचनामा बनाकर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान के लिए जानकारी जुटाई जा रही है, प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात को सागर गढाकोटा बायपास पर बाइक को 12 चक्का ट्रक ने टक्कर मार दी थी।
आपको बता दें कि दो लोग बाइक से उछलकर नीचे गिर गए जिन के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट आई थी। इस घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से भाग गया था, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक की घेराबंदी की और उसे पकड़ लिया गया है। इस मामले में पुलिस ने शवों का पंचनामा बनाकर रहली के अस्पताल में रखवाया है, अभी मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।