Edited By Himansh sharma, Updated: 02 Oct, 2024 12:20 PM
एक मिनी ट्रक सिलवानी के जमुनियां के अंधे मोड़ पर पलटने से उसमें अचानक आग लग गई।
रायसेन। (शिवलाल यादव): मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में बुधवार को सुबह लगभग साढ़े दस बजे सिलवानी से नरसिंहपुर के लिए खाद लोड कर नरसिंहपुर जा रहे एक मिनी ट्रक सिलवानी के जमुनियां के अंधे मोड़ पर पलटने से उसमें अचानक आग लग गई। आग बुझाने की कोशिश में ड्राइवर झुलस गया है।जिसे राहगीरों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिलवानी में दाखिल कराया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है, एसडीओपी अनिल कुमार मौर्य ने बताया कि जमुनिया घाटी पर बुधवार को सुबह करीब साढ़े 10 बजे अमन ट्रांसपोर्ट का मिनी ट्रक सिलवानी से नरसिंहपुर खाद लेकर जा रहा था।
यह मिनी ट्रक जमुनिया घाट के मोड़ पर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें शॉर्ट सर्किट से वायरिंग में आग लग गई। जिससे घाटी के पास मिनी ट्रक धूं - धूं कर जलने लगा। वाहनों से गुजर रहे राहगीरों ने आग बुझाने में भरपूर मदद की।मालूम हो कि सिलवानी तहसील के जमुनिया घाटी के अंधे मोड़ पर सैकड़ों वाहन पलटकर दुर्घटना ग्रस्त हो चुके हैं।