Edited By Himansh sharma, Updated: 30 Sep, 2024 05:57 PM
दमोह जिले में पथरिया ब्लॉक में आने वाले सूखा गांव के पास सोमवार को दो बाइक आमने-सामने से टकरा गई,
दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में पथरिया ब्लॉक में आने वाले सूखा गांव के पास सोमवार को दो बाइक आमने-सामने से टकरा गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है, आपको बता दें कि स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल दोनों को पथरिया स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया यहां पर भागवत पटेल नाम के व्यक्ति को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया दूसरे बाइक सवार आशीष साहू को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
वहीं इस मामले में जानकारी देते हुए ड्यूटी डॉक्टर यशवंत सिंह राजपूत ने बताया कि दो घायलों को अस्पताल लाया गया था एक की मौत हो गई है, यह घटना सूखा गांव के पास की है मृतक भागवत पटेल के दामाद गिरधारी पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि ससुर पथरिया से सूखा गांव की तरफ जा रहे थे, लेकिन सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई है हादसे की सूचना मिलते ही पथरिया पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।