Edited By Himansh sharma, Updated: 17 Oct, 2024 01:26 PM
शिवपुरी जिले में आने वाले कोलारस थाना क्षेत्र में दो बाइक टकरा गईं
शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में आने वाले कोलारस थाना क्षेत्र में दो बाइक टकरा गईं, आपको बता दें कि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह घटना गांधी पेट्रोल पंप के पास की है घटना गुरुवार की है, घायलों को इलाज के लिए कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोलारस के रहने वाले जाकिर कुरैशी गुरुवार को बाइक से शिवपुरी जा रहे थे इस दौरान उनके साथ पत्नी और 3 साल का बेटा भी था। तभी उनकी बाइक सामने से आ रही बाइक से टकरा गई।
जिसमें जाकिर गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं उनकी पत्नी और बच्चे को मामूली चोट आई है। घायलों को कोलारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, दूसरी बाइक सवार विजयपुर निवासी अर्जुन, राहुल और एक अन्य युवक भी घायल हुए हैं। अर्जुन अपने रिश्तेदार का ट्रक खराब होने पर उससे मिलने रॉन्ग साइड से बाइक चलाकर ले जा रहा था जिसके कारण यह हादसा हो गया।