Edited By Himansh sharma, Updated: 13 Oct, 2024 09:49 PM
मंडला जिले में चीरईडोंगरी में नहाने के दौरान दो बच्चे डूब गए,
मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला जिले में चीरईडोंगरी में नहाने के दौरान दो बच्चे डूब गए, आपको बता दें की घटना रविवार की है। दोनों बच्चों की मौत हो गई है, दोनों बच्चे नहाते समय गहरे पानी की तरफ चले गए थे। मौके पर मौजूद अन्य बच्चों ने स्थानीय लोगों को जानकारी दी, जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तालाब से बच्चों को बाहर निकाला गया और दोनों बच्चों को गंभीर अवस्था में चीरईडोंगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
यहां पर डॉक्टर नहीं मिले तो नैनपुर सिविल अस्पताल ले जाया गया। यहां पर एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया। दूसरे बच्चे ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया नैनपुर पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है दोनों बच्चे तालाब में डूब गए थे।