जामनी नदी में मछली पकड़ने गए दो युवक डूबे, एक को सुरक्षित निकाला, दूसरा लापता

Edited By Himansh sharma, Updated: 23 Sep, 2024 11:49 AM

two people drowned in the river in tikamgarh

टीकमगढ़ जिले में आने वाले मोहनगढ़ थाना क्षेत्र में नदी में मछली पकड़ने के लिए दो युवक गए थे।

टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में आने वाले मोहनगढ़ थाना क्षेत्र में नदी में मछली पकड़ने के लिए दो युवक गए थे। आपको बता दें की दोनों युवक नदी में डूब गए, एक को नदी से सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया है। जबकि दूसरा गहरे पानी की तरफ चला गया, घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई फिलहाल अभी युवक की तलाश की जा रही है।

मोहनगढ़ थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम को बलराम आदिवासी और कनई आदिवासी जामनी नदी में मछली पकड़ने के लिए गए थे।दोनों युवक डूब गए मौके पर मौजूद लोगों ने बलराम को तो सुरक्षित निकाल दिया लेकिन दूसरे युवक का अभी तक पता नहीं चला है।

PunjabKesariबलराम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई थी। नदी में युवक की तलाश की जा रही है,सोमवार की सुबह से एसडीआरएफ की टीम ने नदी में सर्चिंग शुरू कर दी है, नाव की मदद से युवक की तलाश की जा रही है। लेकिन फिलहाल अभी तक उसका कोई भी पता नहीं चला है मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!