Edited By Himansh sharma, Updated: 24 Jan, 2025 02:02 PM
गहरे कुएं में गिर गई महिला,किया गया रेस्क्यू
अशोकनगर। मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में एक 55 वर्षीय महिला सुनीता जैन 55 फीट गहरे कुएं में गिर गई। बताया जा रहा है कि, महिला कुएं की मुंडेर पर खड़ी थी तभी उसका बैलेंस बिगड़ गया और कुएं में गिर गई। कुएं में लगभग 7 फीट पानी भरा हुआ था।एसडीआरएफ की टीम घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई थी। इसके बाद तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कुएं से महिला को बाहर निकाल लिया गया है। बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ भी मौके पर लग गई थी। एसडीआरएफ टीम के कार्य की सभी ग्रामीणों ने तारीफ भी की है। इस दौरान एसडीआरएफ जवान राहुल रघुवंशी ने बताया कि टीम ने पूरी सतर्कता और कुशलता के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया।