Edited By Himansh sharma, Updated: 23 Jan, 2025 10:54 PM
बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई।
छतरपुर। (राजेश चौरसिया): जिले के बमनौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अबार माता रोड़ पर हरपुरा के पास से निकली नहर में एक बाइक अनियंत्रित होकर जा गिरी जिससे मौके पर ही बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं दो युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना गुरुवार की सुबह लगभग 11बजे की बताई जा रही है। अबार माता मार्ग पर हरपुरा गांव के समीप निकली नहर में बिना नंबर प्लेट की अपाचे गाड़ी तेज रफ्तार से ग्राम हसरी से बमनौरा की ओर जा रही थी।
तेज रफ्तार होने के कारण बाईक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। जिसमें एक व्यक्ति शैलेन्द्र यादव पिता मनीराम यादव 20 वर्ष ग्राम बकरेला थाना बिजावर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद ग्रामीणों की मदद से घायलों को उपस्वास्थ केन्द्र पहुंचाया गया है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक के शव को पीएम के लिए भेजा है।