Edited By Himansh sharma, Updated: 16 Sep, 2024 02:01 PM
भोपाल जिले में आईटी पार्क में रविवार की शाम को एक युवक ने जहर खा लिया
भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में आईटी पार्क में रविवार की शाम को एक युवक ने जहर खा लिया, इसके बाद युवक को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी उसने तत्काल अपने दोस्त को फोन किया और इस बात की जानकारी दी युवक का दोस्त मौके पर पहुंचा और इलाज के लिए युवक को अस्पताल ले गया यहां पर उसकी मौत हो गई। इस मामले में गांधीनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महेश डोंगरगांव का रहने वाला था और यहां भोपाल में गांधीनगर में किराए से रहता था।
उसने बी.ए से ग्रेजुएशन किया है। युवक गांव से नौकरी की तलाश में भोपाल आया था और डी मार्ट अयोध्या बायपास में नौकरी कर रहा था रविवार को आईटी पार्क पहुंचकर फोन पर किसी से बात कर रहा था इस दौरान उसने जहरीला पदार्थ खा लिया और सांस लेने में तकलीफ हुई तो दोस्त अरविंद को कॉल किया तत्काल दोस्त मौके पर पहुंचा और महेश को अस्पताल पहुंचाया यहां पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।