Edited By Himansh sharma, Updated: 31 Aug, 2024 11:17 AM
शिवपुरी जिले में मानपुर गांव के रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में मानपुर गांव के रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, परिजन दरवाजा तोड़कर युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि युवक की पत्नी उसको छोड़कर चली गई थी, जिसके बाद वह डिप्रेशन में रहने लगा था युवक की मौत के बाद अस्पताल चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया है।
मानपुर का रहने वाले युवक के परिजनों का कहना है कि रामबीर पाल की शादी एक साल पहले हुई थी। लेकिन शादी के 3 महीने बाद ही पत्नी उसको छोड़कर चली गई, रामवीर की पत्नी किसी और के साथ भाग गई तभी से रामवीर डिप्रेशन में था परिवार के सदस्य रामवीर की दूसरी शादी के लिए लड़की भी देख रहे थे।
रामवीर खेती किसानी का काम करता था शुक्रवार को जब परिवार के लोग खेत पर काम करने गए थे तभी रामवीर ने कमरे का दरवाजा लगाकर फांसी लगा ली। इसके बाद तत्काल दरवाजा तोड़ा गया रामवीर को फांसी के फंदे से उतार कर जिला अस्पताल ले जाया गया यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।