Edited By meena, Updated: 10 Apr, 2025 01:36 PM

बदलते दौर के साथ अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। पैसों के लिए इंसान इंसान का खून बहा रहा है...
मुरैना : बदलते दौर के साथ अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। पैसों के लिए इंसान इंसान का खून बहा रहा है। ऐसे में किसी के खोए लाखों रुपए लौटाना किसी अजूबे से कम नहीं है। इसका उदाहरण मध्य प्रदेश के मुरैना में देखने को मिला। जहां बाइक से जा रहे दोना पत्तल व्यापारी का थैला अचानक फट गया। ऐसे में थैले में रखे 1.71 लाख रुपए सड़क पर गिर गए। व्यापारी को इस बात की भनक तक नहीं लगी और वो वहां से अपनी मंजिल की ओर बढ़ गया। इधर सड़क पर बिखरी नोटों की गड्डियां देख लोगों का मन ललचा गया और रुपए उठाने के लिए भीड़ जमा होने लगी। इसी बीच सुभाष नगर में रहने वाले पंचायत अधिकारी किशोरी लाल मौर्य वहां से गुजर रहे थे। जैसे ही उन्हें मामले की जानकारी लगी वे तुरंत ई-रिक्शा से उतरे और लोगों से रुपए लेकर थाने पहुंचे। जहां उन्होंने इन रुपयों को जमा करा दिया।
दूसरी ओर जैसे ही व्यापारी कपिल जैन को एहसास हुआ कि उसके रुपए तो कहीं गिर गए हैं तो वो भागते भागते पुलिस थाने पहुंचे। उसने बताया कि, वो चावल के थैले में 1.71 लाख रुपए रखकर सेंट्रल बैंक आफ इंडिया में जमा कराने ले जा रहे थे। लेकिन रास्ते में थैला फट गया और पैसे गिर गए। पुलिस ने बताया कि आपके पैसे एमएस रोड, नेहरू पार्क के सामने गिरे थे और एक ईमानदार व्यक्ति आपके 1 लाख 70 हजार 800 रुपए यहां जमा कराकर गया है। टीआई दीपेंद्र यादव ने पंचायत अधिकारी किशोरीलाल की मौजूदगी में व्यापारी कपिल जैन को सौंपी। वहीं दिल दिल खुश हो रहे कपिल जैन ने किशोरीलाल का धन्यवाद किया।