Edited By meena, Updated: 22 Oct, 2024 01:09 PM
मध्य प्रदेश पुलिस ने राजधानी भोपाल में अनोखी कार्रवाई की है...
भोपाल : मध्य प्रदेश पुलिस ने राजधानी भोपाल में अनोखी कार्रवाई की है। जहां VIP रोड पर गमले पर पेशाब करने वाले पर थाने में मामला दर्ज किया गया है। पेशाब करने वाले आरोपी के खिलाफ कोहेफिजा थाना में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई निगम कर्मचारी धीरज गोहर के आवेदन पर की है।
दरअसल, भोपाल के वीआईपी रोड पर इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए कर्मचारी तैनात किए गए हैं। जो शाम 6 बजे से रात 2 बजे तक ड्यूटी पर रहेंगे और इस तरह की हरकत करने वालों पर नजर रखेंगे। इसी कड़ी में यह कार्रवाई की गई जहां एक व्यक्ति गमले पर पेशाब करके नौ दो ग्यारह हो गया। कर्मचारी की शिकायत पर अब अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और गाड़ी नंबर 12 एएल 8896 के आधार पर आरोपी ट्रेस किया जा रहा है। बता दें कि VIP रोड पार्क पर पिछले 1 महीने में यह तीसरा मामला है।