बेहद दर्दनाक! बस ड्राइवर की एक गलती से अपाहिज हो गया 13 साल का मासूम, जिंदगी बचाने के लिए काटना पड़ा एक पैर

Edited By meena, Updated: 06 Mar, 2025 08:23 PM

a mistake by the bus driver left a 13 year old child disabled for life

मध्य प्रदेश के नीमच जिले में एक सड़क हादसे ने 13 साल के मासूम को जिंदगी भर के लिए अपाहिज बना दिया...

नीमच (मूलचंद खींची) : मध्य प्रदेश के नीमच जिले में एक सड़क हादसे ने 13 साल के मासूम को जिंदगी भर के लिए अपाहिज बना दिया। दरअसल, रिलायंस पेट्रोल पंप के पास गुरूवार दोपहर को एक बस चालक की गलती की यह हादसा हुआ। जिसमें 13 वर्षीय आयुष पिता बंटी मालवीय निवासी हाडी पिपलिया की जिंदगी बचाने के लिए डॉक्टर को एक पैर को काटना पड़ा। चंद मिनटों में ही आयुष की हंसती खेलती जिंदगी मायूसी में बदल गई। हादसे के बाद ड्राइवर व कंडक्टर दोनों ही बस छोड़कर भाग गए। नीमच कैंट पुलिस ने बस को थाने में खड़ा करवाकर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, मनासा तहसील के गांव हाडी पिपलिया निवासी आंनद मालवीय खाना लेने के लिए हिंगोरिया गांव किसी रिश्तेदार के यहां जा रहे थे, पीछे 13 वर्षीय बालक आयुष बाइक पर बैठा था, क्योंकि आयुष के पिता बंटी मालवीय का अस्पताल में उपचार चल रहा था। उन्हीं के लिए खाना लाने के लिए जा रहे थे, रिलायंस पेट्रोल पंप के पास ग्वाला बस क्रमांक एमपी 14 पीए 1260 के चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। बाइक से उछलकर आयुष नीचे गिर गया और दाहिने पैर पर बस का पहिया चढ़ गया।

घायल अवस्था में उसे अस्पताल लेकर गए। पैर बुरी तरह से कुचला हुआ था, डॉक्टर ने उसकी जिंदगी बचाने के लिए कूल्हे के पास से पैर को अलग करना उचित समझा। अब आयुष जिंदगीभर एक पैर और बैसाखी के सहारे ही जिंदगी बिताऐगा। इस हादसे के बाद आयुष का परिवार सदमें में है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!