Edited By Himansh sharma, Updated: 16 Feb, 2025 06:04 PM

बाइक से गिरकर 13 साल के बच्चे की हुई मौत
हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, 13 साल के बच्चे की बाइक से गिरकर मौत हो गई है। आपको बता दें कि छीपाबड़ थाना क्षेत्र के रुनझुन गांव के रहने वाले प्लंबर विष्णु अपने बेटे शुभम के साथ शनिवार को बाजार से सामान लेकर घर आ रहे थे। छीपाबड़ तालाब के पास बाइक पर पीछे बैठे शुभम का पैर झोले में फंस गया, शुभम चलती बाइक से गिर गया घायल को तत्काल अस्पताल ले जाया गया।
खिरकिया अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। रविवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरा परिवार सदमे में है।