Edited By meena, Updated: 30 Dec, 2025 11:26 AM

मध्य प्रदेश के खंडवा में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। खराब डंपर ने पिता पुत्र की जिंदगी छीन ली। वहीं एक युवक गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती है। दरअसल, घटना सोमवार रात की बताई जा रही है...
खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : मध्य प्रदेश के खंडवा में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। खराब डंपर ने पिता पुत्र की जिंदगी छीन ली। वहीं एक युवक गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती है। दरअसल, घटना सोमवार रात की बताई जा रही है। सनावद-पुनासा हाईवे पर हाथिया बाबा के पास बाइक सवार युवक अंधेरे में सड़क किनारे खड़े एक खराब डंपर में घुस गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिता और उनके 5 साल के बेटे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बाइक पर सवार एक अन्य रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल है। मृतकों की पहचान वशिष्ठ पिता रतन सिंह और उनके बेटे दिव्यांश (5 वर्ष) निवासी मातापुर के रूप में हुई है। वहीं, 20 वर्षीय सोहन पिता रायसिंह गंभीर रूप से घायल है। उसके सिर में चोट आई है। प्राथमिक इलाज के बाद उसे सनावद से खंडवा जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
राखड़ से भरा था खराब डंपर
घटना की जानकारी मिलने पर समाजसेवी दिग्विजय सिंह तोमर और 108 एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंची। तोमर ने बताया कि राखड़ से भरा डंपर खराब हो गया था और हाईवे किनारे खड़ा था। रात के अंधेरे में बाइक सवार को डंपर दिखाई नहीं दिया, जिससे यह हादसा हुआ।

डंपर मालिक पर केस दर्ज करने की मांग
समाजसेवी ने आरोप लगाया कि यह हादसा डंपर चालक और मालिक की लापरवाही का नतीजा है। ये लोग ओवरलोड माल ढोते हैं और वाहनों का मेंटेनेंस नहीं कराते। उन्होंने मांग की है कि पुलिस को ड्राइवर के साथ-साथ डंपर मालिक के खिलाफ भी केस दर्ज करना चाहिए। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में ले लिया है।