Edited By meena, Updated: 31 Dec, 2025 04:42 PM

गुना शहर के ओवरब्रिज पर बुधवार सुबह एक हृदय विदारक हादसा हो गया। पतंग उड़ाने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे खतरनाक और प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की चपेट में आने से एक 31 वर्षीय...
गुना (मिसबाह नूर) : गुना शहर के ओवरब्रिज पर बुधवार सुबह एक हृदय विदारक हादसा हो गया। पतंग उड़ाने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे खतरनाक और प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की चपेट में आने से एक 31 वर्षीय युवक का गला गंभीर रूप से कट गया। घायल युवक को लहूलुहान हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
ग्राम कुंदा निवासी लगभग 31 वर्षीय जेमा बंजारा बुधवार सुबह करीब 11:30 बजे अपने भाई और पत्नी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर गुना शहर में दूध देने आ रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक शहर के ओवरब्रिज से गुजरी, अचानक हवा में उड़ता हुआ चाइनीज मांझा उनके गले में आकर फंस गया। इससे पहले कि जेमा कुछ समझ पाते धारदार मांझे ने उनकी गर्दन पर गहरा घाव कर दिया। अचानक हुए इस हादसे से मौके पर हड़कंप मच गया और जेमा सड़क पर ही गिरकर तड़पने लगे। उनके साथ मौजूद परिजनों और स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है। जिला अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार, युवक की गर्दन पर काफी गहरा कट लगा है। फिलहाल उनका उपचार जारी है और अगले कुछ घंटे उनकी सेहत के लिए महत्वपूर्ण बताए जा रहे हैं।

उधर, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि शहर के व्यस्त इलाकों और सड़कों के आसपास बच्चे पतंग उड़ाते हैं, जिससे मांझा अक्सर सड़कों पर आ जाता है। सरकार द्वारा चाइनीज मांझे की बिक्री और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। इसके बावजूद, प्रशासन की ढिलाई के कारण बाजारों में यह 'खूनी मांझा' धड़ल्ले से बिक रहा है। पुलिस और प्रशासन की ओर से लगातार निगरानी के दावे किए जाते हैं, लेकिन धरातल पर स्थिति इसके उलट है। जेमा बंजारा के गले पर आए गहरे घाव ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि प्रतिबंधित मांझे की बिक्री पर रोक लगाने में प्रशासन नाकाम रहा है। समय रहते सख्त कार्रवाई न होने के कारण आमजन की जान लगातार जोखिम में बनी हुई है।