छत्तीसगढ़: बड़े पुल पर दर्दनाक हादसा, युवक की मौत के बाद इंसानियत की मिसाल बनी पुलिस

Edited By Himansh sharma, Updated: 03 Jan, 2026 12:02 PM

tragic accident police became an example of humanity after the death of a man

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के धमधा थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक हृदयविदारक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया।

धमधा। (हेमंत पाल): छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के धमधा थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक हृदयविदारक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। भिलाई निवासी एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि घटनास्थल पर मौजूद लोग सन्न रह गए और कुछ देर के लिए पूरा क्षेत्र खामोश हो गया।

लेकिन इस भयावह मंजर के बीच धमधा पुलिस ने जो संवेदनशीलता, तत्परता और मानवीय साहस दिखाया, वह आज पूरे क्षेत्र में सराहना का विषय बना हुआ है।

दोस्तों के साथ घूमने निकला, लौटते समय बुझ गया घर का चिराग

मृतक युवक की पहचान पुनीत साहू के रूप में हुई है, जो भिलाई के जामुल क्षेत्र अंतर्गत गणेश नगर वार्ड क्रमांक 5 का निवासी था। जानकारी के अनुसार, 2 जनवरी की सुबह करीब 10 बजे पुनीत अपने दोस्तों दीपक वर्मन और विजय सिंह के साथ धमधा घूमने निकला था।

लौटते समय हुआ दर्दनाक हादसा

घूमने के बाद वापसी के दौरान पुनीत सिरनाभाठा वेयरहाउस से ट्रक (क्रमांक CG 07 CA 1141) में चालक के साथ बैठकर जामुल की ओर रवाना हुआ। वहीं उसके दोनों दोस्त बाइक से ट्रक के पीछे-पीछे चल रहे थे। दोपहर करीब 2 :40 बजे, धमधा - बेमेतरा मेन रोड स्थित बड़े पुल पर ट्रक की तेज रफ्तार और लापरवाही जानलेवा साबित हुई। संतुलन बिगड़ने से पुनीत ट्रक से नीचे गिर पड़ा और पीछे के चक्के की चपेट में आ गया। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

PunjabKesariशव की हालत देख परिजनों का फूट पड़ा दर्द

करीब 3.15 बजे दोस्त दीपक वर्मन ने फोन कर परिजनों को हादसे की सूचना दी। खबर मिलते ही परिजन रिश्तेदार पवन साहू और भोला साहू के साथ तत्काल धमधा पहुंचे।
घटनास्थल पर शव की क्षत-विक्षत हालत देखकर परिजन फूट-फूट कर रो पड़े। हर आंख नम थी और माहौल गमगीन हो गया।

जब वर्दी ने निभाया इंसानियत का फर्ज

हादसा इतना भयावह था कि युवक के शव के टुकड़े सड़क पर बिखर गए थे। ऐसे कठिन और संवेदनशील हालात में धमधा पुलिस के जवान मानवता की मिसाल बनकर सामने आए।

पुलिस आरक्षकों आलोक जैन और श्वेत साहू ने बिना किसी हिचक, झिल्ली की मदद से सड़क पर बिखरे शव के टुकड़ों को सम्मानपूर्वक एकत्र किया, ताकि मृतक को गरिमा के साथ परिजनों को सौंपा जा सके। इस मानवीय प्रयास का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग धमधा पुलिस की खुलकर तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं “कानून लागू करना पुलिस का कर्तव्य है, लेकिन ऐसे समय में इंसानियत निभाना उन्हें सच्चा रक्षक बनाता है।”

ट्रक चालक पर अपराध दर्ज, जांच जारी

परिजनों की शिकायत पर धमधा पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ तेज व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने का अपराध दर्ज कर लिया है।
घटना के प्रत्यक्षदर्शी दीपक वर्मन और विजय सिंह के बयान लिए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद दोषी चालक के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

क्षेत्र में धमधा पुलिस की हो रही सराहना

इस दर्दनाक हादसे ने जहां एक परिवार को अपूरणीय क्षति दी, वहीं धमधा पुलिस की संवेदनशील कार्यशैली ने समाज में भरोसे को और मजबूत किया है। लोगों का कहना है कि वर्दी सिर्फ सख्ती की पहचान नहीं, बल्कि संवेदना, सेवा और मानवता का भी प्रतीक हैऔर धमधा पुलिस ने इसे एक बार फिर साबित कर दिखाया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!