Edited By Himansh sharma, Updated: 02 Jan, 2026 05:40 PM

21 दिसंबर को हरदा आंदोलन में शामिल होने जाते समय एक करणी सैनिक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था।
भोपाल। 21 दिसंबर को हरदा आंदोलन में शामिल होने जाते समय एक करणी सैनिक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल का इलाज अस्पताल के ICU में चल रहा था। अब जैसे ही घायल ICU से बाहर आया, करणी सेना सुप्रीमो महिपाल सिंह मकराना ने उससे वीडियो कॉल पर बातचीत कर हालचाल जाना और जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
महिपाल सिंह मकराना ने करणी सेना के पदाधिकारी सहेन्द्र सिंह (रिंकू भैया) और उनकी टीम को घायल करणी सैनिक की पूरी देखरेख करने के निर्देश दिए। इसके बाद सहेन्द्र सिंह (रिंकू भैया) स्वयं अस्पताल पहुँचे और घायल के परिजनों से मुलाकात कर हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
मकराना ने कहा की संगठन अपने हर सैनिक को परिवार का हिस्सा मानता है और किसी भी परिस्थिति में उन्हें अकेला नहीं छोड़ा जाएगा। घायल करणी सैनिक और उनके परिजनों ने संगठन के इस सहयोग और संवेदनशीलता के लिए आभार व्यक्त किया।