9 वर्षीय मासूम से दरिंदगी करने में नाकाम युवक बना हैवान, बच्ची को बोरी में भरकर मोगरी से पीटा, दर्दनाक मौत

Edited By meena, Updated: 16 Dec, 2025 04:45 PM

in ujjain a man who failed in his attempt to rape a 9 year old girl murdered he

मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां खाचरोद जिले में रेप करने में नाकाम होने पर 9 साल की बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मासूम रविवार को नानी के घर आई थी...

उज्जैन (विशाल सिंह) : मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां खाचरोद जिले में रेप करने में नाकाम होने पर 9 साल की बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मासूम रविवार को नानी के घर आई थी। पड़ोस में ही रहने वाले शख्स ने पहले दुष्कर्म करने की कोशिश की। चिल्लाने पर उसने बच्ची को बोरी में बंद कर दिया। फिर मोगरी से लगातार वार किए। गंभीर हालत में बच्ची को रतलाम के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

PunjabKesari

युवक ने बच्ची के छत से गिरने का बनाया बहाना

खाचरोद पुलिस ने बताया कि बच्ची रविवार को स्कूल की छुट्टी होने के कारण अपनी दो बड़ी बहनों के साथ नानी के घर आई थी। नानी और बड़ी बहनें रविवार दोपहर को छत पर बैठी थीं। बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। काफी देर तक बच्ची घर नहीं आई तो नानी ने उसकी बहन को भेजा लेकिन वह कहीं नहीं दिखी। शाम करीब 5.45 बजे पड़ोस में रहने वाला रियाज खान अपने घर के अंदर से बेहोश बच्ची को उठाकर लाया। कहा- लड़की ऊपर से गिर गई है। बच्ची का मुंह सूजा था। सिर, नाक, आंख पर चोट लगी थी। खून निकल रहा था। परिजन उसे लेकर खाचरोद अस्पताल पहुंचे। यहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे रतलाम रेफर कर दिया गया था।

डॉक्टर की रिपोर्ट से पीटने का खुलासा हुआ

खाचरोद एसडीओपी आकांक्षा बिछोटे ने कहा- डॉक्टर से बात करने पर पता चला कि बच्ची के शरीर पर गिरने के निशान नहीं है। उसे किसी हार्ड चीज से मारा गया है। इस पर पुलिस ने डॉग स्क्वाड और फोरेंसिक टीम को भेजकर रियाज के घर से सबूत इकट्ठा किए। इसके बाद रियाज खान से सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया। उसने बताया कि घर में कोई नहीं था। बच्ची घर में आई तो उसे अकेला पाकर गलत काम करने का प्रयास किया। वो चिल्लाने लगी। हाथ-पैर पटकने लगी। गुस्से में आकर रियाज ने उसे धक्का दे दिया। वो जमीन पर गिरकर बेसुध हो गई। इसके बाद रियाज ने उसे बोरी में डालकर मोगरी से पीटा। मरा समझकर घर से बाहर निकल गया। बाद में लौटा तो देखा कि बच्ची की सांस चल रही है। रियाज बच्ची को उसकी नानी के पास ले गया। उसके छत से गिरने की झूठी कहानी सुनाई।

PunjabKesari

अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत

बोरी में बेरहमी से पिटाई से बच्ची की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना को खाचरोद सहित आसपास के जिन भी शहरों में लोगों ने सुना उनकी रूह कांप गई।

इसको कड़ी से कड़ी सजा देना ये समाज पर कलंक है

घटना के बाद खाचरोद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया आरोपी ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कि जिसमें आरोपी नाकाम रहा और गिरने से आरोपी के हाथ पैर में चोट आ गई। पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर खाचरोद के प्रमुख बाजार में जुलूस निकाला बाजार में लोगों ने आरोपी को देखकर कहा कि इस दरिंदे को कड़ी से कड़ी सजा मिलना चाहिए।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!