Edited By meena, Updated: 26 Nov, 2024 04:14 PM
बिलासपुर से कटनी की ओर जा रही एक मालगाड़ी, जिसमें कोयला लदा हुआ था, पेंड्रा के भनवारटंक रेलवे स्टेशन पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई...
गौरेला पेंड्रा मरवाही : बिलासपुर से कटनी की ओर जा रही एक मालगाड़ी, जिसमें कोयला लदा हुआ था, पेंड्रा के भनवारटंक रेलवे स्टेशन पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में मालगाड़ी के इंजन सहित 23 डिब्बे पलट गए। इस घटना के परिणामस्वरूप ओएचई (ऑर्डिनरी हाई इलेक्ट्रिक) तार और सिग्नल के खंभे भी क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे रेलवे नेटवर्क पर भारी असर पड़ा है।
इस हादसे के बाद अप और डाउन दोनों रूट्स पर ट्रेन आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। रेलवे को करोड़ों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। रेलवे बचाव दल और स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गए हैं और राहत कार्य चलाए जा रहे हैं।
अधिकारी स्थिति का जायजा ले रहे हैं और जल्द ही ट्रेन सेवा को बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि ट्रेन में कोयला ज्यादा होने की वजह से हादसा हुआ है। इस वजह से 6 ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं और 9 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है।