रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी... MP में छठ पर्व पर चलेगी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन

Edited By meena, Updated: 06 Nov, 2024 02:19 PM

unreserved special trains will run on these stations of mp on chhath festival

रेल प्रशासन द्वारा छठ पर्व को देखते हुए हो रही अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से सामान्य यात्रियों के लिए गाड़ी संख्या...

भोपाल : रेल प्रशासन द्वारा छठ पर्व को देखते हुए हो रही अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से सामान्य यात्रियों के लिए गाड़ी संख्या 01101/01102 एलटीटी-दानापुर-एलटीटी के मध्य अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है, जो मध्यप्रदेश के कई रेलवे स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

पश्चिम मध्य रेल की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इस अनारक्षित स्पेशल गाड़ी के कुल 20 कोच होंगे। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों पर ठहराव कर गंतव्य को जाएगी। गाड़ी संख्या 01102 दानापुर-एलटीटी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन आठ नवंबर को दानापुर से दोपहर 12 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सतना, जबलपुर, इटारसी और अन्य स्टेशनों से होते हुए दूसरे दिन एलटीटी पहुंचेगी।

यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, मनमाड, जलगांव, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी। यात्री इस सुविधा का लाभ लेते हुए स्पेशल ट्रेन के ठहराव की विस्तृत जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 या ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!