Edited By Himansh sharma, Updated: 13 Dec, 2023 11:54 AM
मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पद और गोपनीयता की शपथ ले ली।
भोपाल। मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पद और गोपनीयता की शपथ ले ली। आपको बता दें कि यह कार्यक्रम भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं।
मोहन यादव ने शपथ लेते हुए कहा है कि मैं सभी को साथ लेकर चलूंगा। शपथ ग्रहण समारोह में 11 राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद हैं। राज्यपाल मंगू भाई पटेल डिप्टी सीएम को भी शपथ ग्रहण कराएंगे।