Edited By meena, Updated: 05 Mar, 2025 06:03 PM
सीधी जिले में बोर्ड परीक्षा में सामूहिक नकल कराने का वीडियो सामने आया है...
सीधी (सूरज शुक्ला) : सीधी जिले में बोर्ड परीक्षा में सामूहिक नकल कराने का वीडियो सामने आया है, जिसमें पांचवी और आठवीं कक्षा की परीक्षा में शिक्षक स्वयं बकायदा ब्लैक बोर्ड पर लिखकर छात्रों को नकल करा रहे हैं। शिक्षकों द्वारा नकल कराने का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सामूहिक नकल का यह वायरल वीडियो निष्पक्ष परीक्षा प्रणाली पर कई सवाल खड़े करता है। इसका बड़ा कारण यह है कि बोर्ड परीक्षा परिणाम का प्रतिशत कम होने पर शासकीय शिक्षकों के वेतन पर प्रभाव पड़ता है, ऐसे में बोर्ड परीक्षा के नाम पर शिक्षक स्वयं ब्लैक बोर्ड पर लिखकर छात्रों को सामूहिक नकल करा रहे हैं।
वही वायरल वीडियो को लेकर यह भी मानना है कि जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों की शह पर ही सामूहिक नकल का यह खेल चल रहा है। फिलहाल मामलें में सीधी जिला प्रशासन शिक्षा विभाग को गुमराह कर रहा है। वहीं शिक्षक अपने स्वार्थ के लिए कई बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करते नजर आ रहे हैं।