Edited By meena, Updated: 11 Feb, 2025 07:32 PM
![the groom s car fell off the culvert after a tyre burst](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_19_30_214372347p-ll.jpg)
मध्य प्रदेश के नीमच में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया...
नीमच (मूलचंद खींची) : मध्य प्रदेश के नीमच में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। जहां दुल्हन को लेने जा रहे दूल्हे की कार टायर फटने से अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे जा गिरी। नीमच-मनासा मार्ग पर मंगलवार शाम करीब चार बजे का है। दुर्घटना काफी भयावह थी, ग्रामीणों ने कार में फंसे दूल्हे और ड्राइवर को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। ड्राइवर को ज्यादा चोंटे आई है, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, वहीं दूल्हे को हल्की चोंटे आई है।
जानकारी के मुताबिक, दूल्हा देवेश माली मनासा क्षेत्र में दुल्हन को लेने के लिए जा रहा था। तभी पुलिया के पास अचानक टायर फट गया। कार की स्पीड करीब 60-70 किलोमीटर के बीच थी। टायर फटते ही कार पुलिया से नीचे जा गिरी। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि कार हवा में लहराती हुई दो से तीन पलटी खा गई। गनीमत रही कि जनहानि नहीं हुई।