Edited By Himansh sharma, Updated: 08 Feb, 2025 04:29 PM
![a case of theft of 25 bicycles from a school came to light in dhar](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_16_27_438957987jnhgf-ll.jpg)
धार में स्कूल से 25 साइकिल चोरी होने का मामला सामने आया
धार। मध्यप्रदेश के धार जिले के सरकारी स्कूल से छात्राओं को वितरित होने वाली साइकिल चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरों ने पहले स्कूल का ताला तोड़ा और फिर इस घटना को अंजाम दिया है। मामले की शिकायत थाने में की गई है। अभी पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। टांडा थाना अंतर्गत नरवाली का यह मामला है।
एकीकृत हाईस्कूल में छात्राओं को वितरित की जाने वाली 25 साइकिलों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। बताया जाता है कि स्कूल को कुल 91 साइकिल वितरण के लिए प्राप्त हुई थी, जिसमें से छात्राओं को दी जाने वाली 40 साइकिल में से 15 वितरण के बाद 25 साइकिल वितरिण के लिए स्कूल में रखी हुई थीं। स्कूल के अंदर रखी साइकिल चोरों ने चुरा ली हैं। चोरी की शिकायत टांडा थाने में की गई है।