Edited By Himansh sharma, Updated: 11 Feb, 2025 12:03 AM
![two girl students jumped from a moving bus in damoh](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_00_01_468130824lepti-ll.jpg)
दमोह में चलती बस से कूद गई दो छात्राएं
दमोह। (इम्तियाज चिश्ती): मध्य प्रदेश के दमोह जिले के थाना तेजगढ़ क्षेत्र में सोमवार के दिन जिले में एक बड़ी वारदात होते - होते टली दो स्कूली छात्राओं की सूझबूझ से जहां उन्होंने अपनी आबरू तो बचाई ही बल्कि चलती यात्री बस से कूद कर छात्राओं ने अपनी जान भी बचा ली । मामला जिले के तेजगढ़ थाना क्षेत्र का है जब सुबह कक्षा नवमी में पढ़ने वाली छात्राएं स्कूल एग्जाम देने जा रही थी। जो बस प्रतिदिन बच्चों को ले जाती थी, वह लेट थी और छात्राओं को परीक्षा देने वक़्त पर पहुँचना था। इसलिए नई अनजानी बस में बैठ गईं तभी बस में सवार चार लोग छात्राओं को बुरी नियत से देखने लगे और उनके करीब आकर भद्दे इशारे और छात्राओं के साथ छेड़खानी के प्रयास करने लगे घबराई छात्राओं ने पहले बस को रोकने का प्रयास किया, लेकिन जब बस नहीं रोकी गई तो दोनों ने चलती बस से छलांग लगा दी, जिससे दोनों को चोट आई हैं। आरोपी बस को लेकर वहां से फरार हो गए। दोनों छात्राओं ने अपने परिजनों को फोन पर यह बात बताई इसके बाद उन्हें घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया है। इलाजरत छात्राएं के साथ घटी घटना इमलिया चौकी के अधरोटा टोरी मार्ग के बीच की है। तेजगढ़ पुलिस ने बस के आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया है और एक की तलाश की जा रही है। बस को भी जब्त कर लिया गया है।
रोज आने वाली बस नहीं मिली तो दूसरी बस में बैठीं
कक्षा नवमी की छात्रा ने बताया कि वह अपने गांव से टोरी सरकारी स्कूल में का पेपर देने जा रही थी। जिस बस से वह रोज आना-जाना करती थी, वह बस सोमवार को नहीं आई थी। एक नई बस उन्हें मिली जिसमें वह बैठ गई। बस पूरी तरह खाली थी। उसमें ड्राइवर सहित चार लोग स्वार थे
किराया लेने से मना किया, फिर बंद किए दरवाजे
कुछ दूर चलने के बाद जब हमने बस के कंडक्टर को किराया दिया तो उसने किराया लेने से मना कर दिया और अचानक उसने बस के दरवाजे बंद कर दिए। एक आरोपी हमें बुरी नजर से घूर रहा था और गंदे कमेंट करने लगा। हमने बस को रुकवाने का प्रयास किया, तो आरोपियों ने बस नहीं रोकी और तेज बस को दौड़ाने लगे
डर कर बस से कूदी छात्राएं
डर के मारे हम दोनों बहने एक के बाद एक चलती बस से कूद गए। आरोपी वहां से बस लेकर चले गए। जिसके बाद उन्हें घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया। जहां घटना की जानकारी लगते ही एएसपी संदीप मिश्रा,डीएसपी भावना दांगी और कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई और छात्राओं से जानकारी ली । पुलिस ने आरोपियों पर मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है, आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया और बस भी जब्त कर ली गई।