Edited By Himansh sharma, Updated: 28 Sep, 2024 11:39 PM
टीकमगढ़ में शनिवार की शाम को वर्माताल गांव में एक तेज रफ्तार डंपर ने 13 साल के छात्र को कुचल दिया
टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में शनिवार की शाम को वर्माताल गांव में एक तेज रफ्तार डंपर ने 13 साल के छात्र को कुचल दिया, आपको बता दें की किशोर यात्री बस से उतरकर सड़क पार कर रहा था तभी तेज रफ्तार डंपर आया और उसको टक्कर मार दी, घटना की सूचना मिलते ही दिगोड़ा थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई थी, पुलिस ने बताया है कि वर्माताल के बस स्टैंड पर सागर से झांसी जा रही बस से उतरे किशोर को तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी।
वर्माताल के बस स्टैंड पर बस रुकी थी और यहां पर किशोर सड़क पार कर रहा था। इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई थी। मृतक अपनी मां के साथ अपने मामा के घर जा रहा था, पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात डंपर चालक की तलाश शुरू कर दी है।