हादसे ने पकड़ा दिया लाखों का गांजा...तेज रफ्तार एक्सयूवी पलटी, पुलिस ने गाड़ी में से जब्त किए 67 पैकेट

Edited By meena, Updated: 12 Dec, 2024 02:12 PM

the accident led to the arrest of a ganja smuggler

धमतरी जिले के केरेगांव थाना क्षेत्र के ग्राम माडमसिल्ली के सियारी नाला पुलिया के महिंद्रा एक्सयूवी 500 के वाहन की हादसाग्रस्त...

धमतरी (पूनम शुक्ला) : धमतरी जिले के केरेगांव थाना क्षेत्र के ग्राम माडमसिल्ली के सियारी नाला पुलिया के महिंद्रा एक्सयूवी 500 के वाहन की हादसाग्रस्त होने की सूचना केरेगांव थाना पुलिस को मिली। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पर आरोपी ड्राइवर वाहन के पास मौके पर मौजूद था और वहीं पुलिस ने हादसे का शिकार हुई गाड़ियों की तलाशी ली तो गाड़ी से कुल 4 गांजे के पैकेट को बरामद किया गया।

PunjabKesari

पुलिस ने जब इस संबंध में सख्ती से बात की तो आरोपी ड्राइवर प्रदीप कुमार ने झाड़ियां के बीच छुपा कर रखे हुए अन्य गांजा के पैकेट के बारे में जानकारी दी। वही झाड़ियां के बीच आरोपी ड्राइवर ने कुल 67 पैकेट गांजे को छुपा कर रखा था। जिसका कुल वजन 349.120 किलोग्राम जिसकी कुल कीमत 34,91,200 बताई जा रही है। जिसे पुलिस ने जब्त किया है।

PunjabKesari

आरोपी के विरुद्ध धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत कार्रवाई की गई और आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी का नाम प्रदीप कुमार (31) ग्राम कानो थाना, अग्रोहा जिला हिसार, हरियाणा निवासी बताया जा रहा है। एक्सीडेंट हुए एक्सयूवी 500 वाहन का नंबर HR 26BU 9823 है जो कि हरियाणा पासिंग है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!