दमोह में मनाया गया ख्वाजा अब्दुस सलाम चिश्ती का 34 वां उर्स मुबारक, उर्से सलामी में देश के अनेक शहरों से पहुंचे ज़ायरीन

Edited By meena, Updated: 15 Oct, 2024 04:24 PM

34th urs mubarak of khwaja abdus salam chishti was celebrated in damoh

मध्यप्रदेश के दमोह में चिश्ती नगर स्थित दरगाह महान सूफी संत हज़रत ख्वाजा अब्दुस सलाम चिश्ती रहमत तुल्लाह अलैह का वार्षिक

दमोह (इम्तियाज चिश्ती) : मध्यप्रदेश के दमोह में चिश्ती नगर स्थित दरगाह महान सूफी संत हजरत ख्वाजा अब्दुस सलाम चिश्ती रहमत तुल्ला अलैह का वार्षिक 34 वां उर्स मुबारक मनाया गया। इस अवसर पर देश भर से ख्वाजा साहब के मुरीद शिष्य पहुंचे और मज़ार शरीफ पर फूल चादर पेश किए गए चार दिवसीय उर्से सलामी में अनेक कार्यक्रम हुए जिसमें प्रसिद्ध शायरों मौलानाओं ने उर्स पाक की महफ़िलों में शिरकत की वहीं मेहमान क़व्वालों नें सूफियाना कलाम पढ़े गए।

PunjabKesari

ख्वाज़ा साहब ने अपने जीवन के आख़री पल दमोह में ही बिताए और यहीं बनी दरगाह

ख्वाजा साहब के मुरीद (शिष्य) देश भर में मौजूद हैं। आप ख्वाजा साहब जिला होशंगाबाद के पचमढ़ी की खूबसूरत वादियों को छोड़ दमोह में अपने मुरीदों (शिष्यों) के बीच रहना ही पसंद किया हयाते ज़िंदगी में अक्सर मुरीदों के पास दमोह में हाजी कासिम हाजी हासिम ठेकेदार के मकान पर रुकना होता रहा।

PunjabKesari

ख्वाज़ा साहब के जीवन के आखिरी पल दमोह में बीते और यहीं आपका इंतक़ाल पर्दा ऊर्दू माह ग्यारवीं शरीफ की 9 वीं तारीख को 34 वर्ष पूर्व दमोह में ही हुआ था जिनकी मज़ार दरगाह शरीफ ख्वाजा साहब के पसंदीदा अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर नैयर दमोही साहब के निवास स्थान पुराना बाज़ार नंबर 02 चिश्ती नगर में बनी। तभी से इस वार्ड को चिश्ती नगर के नाम से ख्याति मिली क्योंकि ख्वाजा साहब चिश्तिया सिलसिले से ताल्लुक रखते हैं।

PunjabKesari

यहां होने वाले उर्स कार्यक्रम में देश प्रदेश के अनेक शहरों से दरगाह पर हाजिरी देने आते हैं। दमोह के चिश्ती नगर में हर वर्ष होने वाला उर्स अंजुमन चिश्तिया कमेटी द्वारा किया जाता है। दमोह से बाहर अन्य शहरों से आने वाले ज़ायरीन दरबार में आते हैं और अपनी हाजरी देने के साथ ही दुआएं मांगते हैं। ख्वाजा साहब ने सभी धर्मों के लोगों को प्रेम और शांति का संदेश दिया।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!