Edited By meena, Updated: 13 Sep, 2024 11:58 AM
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में एक ही परिवार के 4 लोगों की निर्मम हत्या से सनसनी फैल गई...
बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में एक ही परिवार के 4 लोगों की निर्मम हत्या से सनसनी फैल गई। मृतकों में 2 बहन 1 भाई और 1 बच्चा शामिल है। मामले में पुलिस ने तीन संदेहियों को हिरासत में लिया है। फिलहाल तीनों से पूछताछ जारी है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
पूरा मामला थानांतर्गत ग्राम छरछेद का है। यहां एक ही परिवार के 4 लोगों की तेजदार हथियारों से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार, मृतकों में 45 वर्षीय चेतराम केवट, उनकी दो बहनें यशोदा और जमुना, और जमुना का 11 माह का बच्चा शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने जादू-टोना के संदेह में हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने शक के आधार पर तीन संदिग्धों को हिरासत लिया है और पुलिस तीनों से लगातार पूछताछ कर रही है। तीन संदिग्धों की पहचान रामनाथ पाटले, दीपक पाटले, दिल कुमार पाटले के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, जादू-टोना के शक में हत्या को अंजाम दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही कसडोल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और पुलिस सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही है।