Edited By Himansh sharma, Updated: 15 Jan, 2025 02:44 PM
इंदौर में बच्ची के साथ रेप का मामला आया सामने
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक तीन साल की बच्ची के साथ ग़लत काम करने का मामला सामने आया है। जिसमें पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने ही पूरी घटना को अंजाम दिया था पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ़्तार किया है। आपको बता दें यह पूरा मामला इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र का है। जहां एक तीन साल की बच्ची को जब तक़लीफ़ हुई तो उसने अपने परिवार को बताया जिसके बाद उसे परिजन अस्पताल लेकर गए।
वहां डॉक्टर ने ग़लत काम किए जाने की पुष्टि की, जिसके बाद परिजन थाने पहुँचे और पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराई। इस पूरे मामले में एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि 3 साल की बच्ची के साथ पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने ग़लत काम किया है। आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।