Edited By meena, Updated: 14 Jan, 2025 02:19 PM
छतरपुर जिले के नौगांव में एक कार में संदिग्ध हालत में लाश मिलने से हड़कंप मचा हुआ है...
छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर जिले के नौगांव में एक कार में संदिग्ध हालत में लाश मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। जहां मृतक की पहचान नौगांव के वार्ड नं 15 के रहने वाले मनीष जाटव के रूप में हुई है। घटना और मामले की जानकारी लगाने पर नौगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि मृतक की कार देर रात को तिदनी रोड पर बने पेट्रोल पंप के पास देखी गई थी। जो काफी देर तक पेट्रोल पंप पर खड़ी रही जिसकी संदिग्धता को देखते हुए पेट्रोल पंप पर मौजूद व्यक्ति ने पुलिस को दी। जहां पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। फिलहाल पुलिस ने 2 संदिग्ध जो कि मृतक के दोस्त बताये जा रहे हैं उन्हें हिरासत में लिया है।