Edited By meena, Updated: 17 Sep, 2024 07:18 PM
अनूपपुर जिले की जैतहरी तहसील स्थित कदमसरा गांव में एक भालू ने दहशत फैला दी...
अनूपपुर (प्रकाश तिवारी) : अनूपपुर जिले की जैतहरी तहसील स्थित कदमसरा गांव में एक भालू ने दहशत फैला दी। जहां भालू एक ग्रामीण अजय विराट के घर में घुस गया और दो पालतू मुर्गों को मार दिया। परिवार के सदस्यों ने शोर मचाया, जिससे भालू जंगल की ओर भाग गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वन विभाग के अधिकारी रामसुरेश शर्मा और उनकी टीम ने घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत मौके पर पहुंचकर भालू पर नजर रखना शुरू कर दिया है। वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और किसी भी असामान्य गतिविधि की जानकारी तुरंत विभाग को देने की अपील की है।