Edited By meena, Updated: 15 Jan, 2025 04:19 PM
इंदौर के हाई स्ट्रीट अपोलो मॉल में भीषण आग लग गई। आगजनी की घटना से मॉल में अफरा-तफरी मच गई...
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर के हाई स्ट्रीट अपोलो मॉल में भीषण आग लग गई। आगजनी की घटना से मॉल में अफरा-तफरी मच गई। आग से पूरे मॉल में धुआं फैल गया और लोगों ने जान बचाने के लिए दौड़ने लगे। लोगों ने बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए।
रेडीमेड कपड़ों की दुकान में लगी इस आग से करीब दो करोड़ रुपये का माल जलकर खाक हो गया। अग्निशमन विभाग के सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) सुशील कुमार दुबे ने बताया कि शहर के देवास नाका क्षेत्र स्थित एक शॉपिंग मॉल के भूमिगत तल और पहली मंजिल पर आग लगी जिससे चार मंजिलों वाली इस व्यावसायिक इमारत में धुआं भर गया। दुबे ने बताया कि आग के कारण महंगे ब्रांड के कपड़ों की एक दुकान में करीब दो करोड़ रुपये के नुकसान की सूचना मिली है। उन्होंने बताया कि यह दुकान तीन महीने पहले ही खुली थी। एएसआई ने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उन्होंने कहा कि अग्निकांड में जनहानि की कोई सूचना नहीं है और संदेह है कि शॉर्ट सर्किट से यह आग लगी।