Edited By Himansh sharma, Updated: 18 Apr, 2025 02:19 PM

रीवा में धोखाधड़ी का मामला आया सामने
रीवा। (गोविंद सिंह): मध्य प्रदेश के रीवा में बाणसागर परियोजना के तहत एक फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर नियुक्त महिला की जगह उसका पति यहां पर काम करने के लिए आ रहा था। इस मामले का खुलासा जब हुआ तब महिला के पति ने विभाग को 55 लाख रुपए का नुकसान पहुंचा दिया, पुलिस ने पति और पत्नी पर अलग-अलग मामला दर्ज कर लिया है।
आपको बता दें कि बाणसागर परियोजना के क्योंटी नहर संभाग में निविदा पद्धति के जरिए दुर्गेश गुप्ता पति संतोष गुप्ता को कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में रखा गया था।दुर्गेश की जगह काम करने के लिए उसका पति कार्यालय आने लगा, संतोष कई सालों से यहां पर काम कर रहा था। 2020 मई के महीने में परियोजना के कर्मचारी गिरीश कुमार का निधन हो गया। उनके वेतन का भुगतान करना था जो 1.6 लख रुपए था। लेकिन आरोपी ने गलत तरीके से 35.53 लाख रुपए से ज्यादा का भुगतान कर दिया और वह रकम अपने निजी खाते में ट्रांसफर करवा ली।
जब इस पूरे मामले की जानकारी अधिकारियों को लगी तो तत्काल कलेक्टर के निर्देश पर जांच समिति बनाई गई और जांच में इस पूरे मामले का खुलासा हुआ और थाने में शिकायत की गई, पुलिस ने संतोष गुप्ता और उसकी पत्नी दुर्गेश गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।