अजब MP में गजब घोटाला, पत्नी की जगह काम करने जाता था पति, 55 लाख रुपए के घोटाले ने खोल दी पोल

Edited By Himansh sharma, Updated: 18 Apr, 2025 02:19 PM

a case of fraud came to light in rewa

रीवा में धोखाधड़ी का मामला आया सामने

रीवा। (गोविंद सिंह): मध्य प्रदेश के रीवा में बाणसागर परियोजना के तहत एक फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर नियुक्त महिला की जगह उसका पति यहां पर काम करने के लिए आ रहा था। इस मामले का खुलासा जब हुआ तब महिला के पति ने विभाग को 55 लाख रुपए का नुकसान पहुंचा दिया, पुलिस ने पति और पत्नी पर अलग-अलग मामला दर्ज कर लिया है।

आपको बता दें कि बाणसागर परियोजना के क्योंटी नहर संभाग में निविदा पद्धति के जरिए दुर्गेश गुप्ता पति संतोष गुप्ता को कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में रखा गया था।दुर्गेश की जगह काम करने के लिए उसका पति कार्यालय आने लगा,  संतोष कई सालों से यहां पर काम कर रहा था। 2020 मई के महीने में परियोजना के कर्मचारी गिरीश कुमार का निधन हो गया। उनके वेतन का भुगतान करना था जो 1.6 लख रुपए था। लेकिन आरोपी ने गलत तरीके से 35.53 लाख रुपए से ज्यादा का भुगतान कर दिया और वह रकम अपने निजी खाते में ट्रांसफर करवा ली।

PunjabKesariजब इस पूरे मामले की जानकारी अधिकारियों को लगी तो तत्काल कलेक्टर के निर्देश पर जांच समिति बनाई गई और जांच में इस पूरे मामले का खुलासा हुआ और थाने में शिकायत की गई, पुलिस ने संतोष गुप्ता और उसकी पत्नी दुर्गेश गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

150/4

15.0

Delhi Capitals are 150 for 4 with 5.0 overs left

RR 10.00
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!