पति-पत्नी कर रहे थे अफीम की तस्करी, पुलिस ने पकड़ा,पूछताछ में हुए कई खुलासे

Edited By Himansh sharma, Updated: 17 Apr, 2025 04:20 PM

husband and wife were smuggling opium

दंपत्ति को मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में चित्तोडगढ जिले की साडास थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है

नीमच। (मूलचंद खींची): मध्य प्रदेश के नीमच जिले के मनासा थाना क्षेत्र के गांव मालाहेडा निवासी एक दंपत्ति को मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में चित्तोडगढ जिले की साडास थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है, इनके कब्जे से 1 किलो 551 ग्राम अफीम जब्त की है। दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। चित्तोडगढ पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम व धरपकड के लिए एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह के निर्देशन व डीएसपी गंगरार प्रभुलाल कुमावत के सुपरविजन में थानाधिकारी साडास आजाद पटेल, कैलाशचन्द्र, बाबुलाल, लक्ष्मण, मुकेश, रामलाल, महेश द्वारा साडास थाना सर्कल के जागण माताजी के मन्दिर के पास जवासिया पर नाकाबन्दी की जा रही थी।

इसी दौरान जवासिया की तरफ से एक मोटरसाईकिल तेज गति से आई, जिस पर एक महिला व एक पुरूष सवार थे। जिसको पुलिस टीम द्वारा रूकवाया गया व संदिग्ध होने पर उनके पास से एक बैग की तलाशी ली गई तो बैग के अन्दर सफेद रंग की पारदर्शी प्लास्टिक की थैली नजर आई जिसमें 1 किलो 551 ग्राम अवैध अफीम पाई गई।

अवैध अफीम व मोटरसाईकिल को जब्त कर आरोपी पति-पत्नी एमपी के नीमच जिले के मनासा थानांतर्गत मालाहेड़ा निवासी 52 वर्षीय भूरा पुत्र गोरा बंजारा व 50 वर्षीय प्रेमबाई पत्नी भूरा बंजारा को गिरफतार किया गया। आरोपियों के खिलाफ थाना साडास पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच जारी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

52/1

4.0

Delhi Capitals are 52 for 1 with 16.0 overs left

RR 13.00
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!