Edited By Himansh sharma, Updated: 17 Apr, 2025 01:35 PM

देवास में महिला की हत्या का मामला आया सामने
देवास। मध्य प्रदेश के देवास में टोंकखुर्द थाना अंतर्गत ग्राम सालमखेड़ी में पति ने पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी ने रोटी बनाने बाला लोहा का तवा मार कर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग गया सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।आरोपी का नाम स्वरूप सोलंकी है। घटना बुधवार देर रात की है। पुलिस अभी आरोपी की तलाश कर रही है।
पुलिस पड़ोसियों से भी पूछताछ कर रही है,बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच का विवाद ही इस घटना का कारण है। हालांकि जांच के बाद और आरोपी के गिरफ्तार होने के बाद ही इस मामले का खुलासा हो सकेगा।