Edited By Himansh sharma, Updated: 12 Feb, 2025 01:28 PM
![a large number of devotees reached shipra river](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_13_26_510840825jrahe-ll.jpg)
हजारों श्रद्धालुओं ने शिप्रा नदी में किया स्नान
उज्जैन। (विशाल ठाकुर): मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में माघ माह की पूर्णिमा के अवसर पर उज्जैन में शिप्रा नदी में हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई है। यह दिन खासतौर पर धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण होता है और श्रद्धालु इस अवसर पर आत्मिक शुद्धि के लिए नदी में स्नान करते हैं। श्रद्धालु सुबह से ही शिप्रा नदी के घाटों पर जुटना शुरू हो गए थे।
श्रद्धालुओं ने पहले बाबा महाकाल के मंदिर में दर्शन किए और फिर शिप्रा नदी के किनारे पहुंचकर पुण्य की डुबकी लगाई। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चे भी मौजूद थे। माघ पूर्णिमा का यह दिन विशेष रूप से नदी में स्नान के लिए माना जाता है।
प्रशासन द्वारा इस धार्मिक अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था का खास ध्यान रखा गया था। भारी भीड़ के बावजूद, प्रशासन ने शांतिपूर्ण आयोजन सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए थे।