सोशल मीडिया पर युवक ने फोटो - वीडियो किए वायरल, नाबालिग ने की आत्महत्या, परिजन बोले - बेटी को परेशान कर रहा था पड़ोसी

Edited By Himansh sharma, Updated: 13 Feb, 2025 11:43 AM

a minor girl committed suicide by hanging in guna

गुना में एक नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

गुना। (मिसबाह नूर): मध्य प्रदेश के गुना शहर के कैंट थाना क्षेत्र के कुशमौदा इलाके में रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। नाबालिग के परिजनों का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले एक बदमाश युवक ने अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैक मेल किया था। प्रताड़ित होकर नाबालिग ने अपनी जान दे दी है। इस मामले में पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज नहीं करने से आक्रोशित है। मृतक के परिजनों ने हनुमान चौराहे पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। जानकारी के मुताबिक नगाड़ा कॉलोनी निवासी 17 वर्षीय बालिका को उसी के पड़ोस में रहने वाला युवक परेशान कर रहा था। जिससे तंग आकर नाबालिग ने मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे फांसी लगा ली। 

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल भेजा गया। जहां बुधवार को चिकित्सकों के पैनल द्वारा नाबालिग के शव का पोस्टमार्टम किया गया। परिजनों का कहना था कि जब युवक नाबालिग की मौत के बाद भी उसके वीडियो साझा कर रहा है। उसके मोबाइल में नाबालिग के कुछ आपत्तिजनक वीडियो हैं जो उसने एक शादी समारोह में जबदरस्ती बनााए थे। कई सारे तथ्य होने के बावजूद पुलिस युवक के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज नहीं कर रही है। नाराज होकर परिजन नाबालिग का शव लेकर हनुमान चौराहा पहुंच गए और चक्काजाम कर दिया। घटनाक्रम को तूल पकड़ते देख सीएसपी भरत नोटिया सहित कई पुलिस अधिकारी हनुमान चौराहे पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को बताया कि पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है। युवक का मोबाइल नम्बर सायबर सेल को दे दिया गया है। 

जल्द ही तथ्य जुटाकर युवक के खिलाफ एफआईआर भी होगी और उसे गिरफ्तार भी किया जाएगा। इस दौरान नाबालिग की मां हाथ जोड़कर कहती रही कि उनकी बेटी को इंसाफ दिलाया जाए। घर के अन्य परिजन भी बेहद आक्रोशित नजर आए। उन्होंने आरोप लगाया कि युवक बीते एक साल से नाबालिग को परेशान कर रहा था। अब तो उसने सभी हदों को पार करते हुए नाबालिग का अश्लील वीडियो बना लिया और उसे वायरल करने में जुट गया। जिसके चलते नाबालिग ने फांसी लगाई है। काफी देर हुए हंगामे के बाद पुलिस की समझाइश पर परिजन मान गए हैं। लेकिन जल्द ही कार्रवाई होने पर पर दोबारा आंदोलन करने की चेतावनी मृतक के परिजनों द्वारा दी गई है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!