MP: साइबर ठगी का नया तरीका, WhatsApp पर फोटो भेजकर पूछा क्या आप इस व्यक्ति को जानते हो? क्लिक करते ही खाते से उड़ गए लाखों रुपए

Edited By Himansh sharma, Updated: 02 Apr, 2025 12:37 AM

a new method of cheating has emerged in jabalpur

जबलपुर में ठगी का नया तरीका आया सामने

जबलपुर। आज के दौर में WHATS APP का उपयोग तो सभी लोग कर रहे हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि WhatsApp पर भेजी गई फोटो को डाउनलोड करने से आपका बैंक बैलेंस भी जीरो हो सकता है। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर में सामने आया है। यहां पर एक व्यक्ति को WhatsApp पर अनजान नंबर से एक फोटो भेजी गई और मैसेज में लिखा था कि क्या आप इस व्यक्ति को जानते हैं। जैसे ही फोटो पर क्लिक किया गया तो मोबाइल हैक हो गया और कुछ ही देर में खाते से 2 लाख रुपए निकल गए। दरअसल फोटो पर छुपी लिंक के जरिए फोन में एक ऐप डाउनलोड हो गया। जिससे ओटीपी और बैंक डिटेल्स सीधे ठगों के पास पहुंच गई। पीड़ित ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत साइबर सेल और जबलपुर कोतवाली पुलिस से की है। 

पीड़ित प्रदीप जैन कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है। 28 मार्च को सुबह 9 बजे उसके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप पर मैसेज आया और मैसेज करने वाले ने एक फोटो भेजा और लिखा कि क्या आप इस व्यक्ति को जानते हैं? प्रदीप ने पहले तो इस मैसेज को अनदेखा कर दिया लेकिन कुछ देर बाद ठगों ने वापस सवाल पूछा क्या आप इस व्यक्ति को जानते हैं? उसके बाद प्रदीप ने फोटो डाउनलोड कर कहा कि मैं इसको नहीं जानता इसके कुछ देर बाद प्रदीप जैन का मोबाइल हैक हो गया और कस्टमर सपोर्ट नाम का एक ऐप डाउनलोड हो गया था।

PunjabKesariउसके बाद केनरा बैंक से अलर्ट मैसेज आया और 1 रुपए खाते में क्रेडिट हुआ फिर कुछ ही मिनट बाद 1 लाख रुपए निकल गए और फिर कुछ देर बाद 1 रुपए लाख रुपए और निकल गए। प्रदीप को कुछ समझ में नहीं आया कि यह सब कैसे हुआ। प्रदीप के खाते से रुपए निकलने के बाद उन्होंने तत्काल अकाउंट सीज करवा दिया। साइबर सेल के अधिकारियों का कहना है कि अब फोटो भेजकर ठगी की जा रही है। पहले ठग ओटीपी के जरिए ठगी करते थे। जब लोग सतर्क हो गए तो अब उन्होंने स्टेगनोग्राफी नाम की तकनीक अपना ली है। इसमें ठग WhatsApp पर कोई सामान सी फोटो भेजते हैं। जैसे ही कोई फोटो खोलने के लिए क्लिक करता है। एक लिंक सक्रिय हो जाती है। जिससे मोबाइल में एक एप्लीकेशन अपने आप डाउनलोड हो जाएगा। इसके बाद ठग को उस मोबाइल पर पूरा एक्सेस मिल जाता है और वह बैंक खाते से पैसा निकाल लेता है। वहीं इस मामले में अब साइबर सेल और कोतवाली पुलिस जांच कर रही है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!