Edited By Himansh sharma, Updated: 18 Jan, 2025 06:33 PM
खंडवा में एक व्यक्ति ने अपनाया सनातन धर्म
खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा में घर वापसी का एक और मामला सामने आया है। जहां अली मुस्तफा चिश्ती ने सनातन धर्म अपनाकर अपना नाम मारुति नन्दन रख लिया है। शनिवार को महादेव गढ़ मंदिर में हिंदू रीतिरिवाज से मुंडन करवाकर विशेष पूजा कर सनातन धर्म अपनाया। युवक ने बताया कि उसको हमेशा से ही सनातन से लगाव रहा है। उसका भगवान हनुमान के प्रती काफी लगाव था, लंबे समय से वह घर वापसी की तैयारी में था शनिवार उसने महादेव गढ़ पहुंचकर विधि विधान से सनातन धर्म अपना लिया है।
जनवरी माह में महादेव गढ़ मंदिर में तीन युवकों ने सनातन धर्म अपनाया है। जिसमें 8 जनवरी को इंदौर निवासी फिरोज से राहुल बना 14 जनवरी को इमारन से ईश्वर बने युवक पर मकान मालिक ने हमला करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी थी। वहीं शनिवार को ग्राम भानगढ़ के एक मस्जिद के इमाम के पुत्र अली मुस्तफा ने अपना नाम मारुति नन्दन कर सनातन अपनाया है।