धीरेंद्र शास्त्री बोले- महाकुंभ में गैर सनातनियों का क्या काम, जब त्रिवेणी और शाही स्नान का मतलब नहीं पता तो बिजनेस करने थोड़े बुलाएंगे

Edited By meena, Updated: 07 Jan, 2025 05:47 PM

what is the work of non sanatanists in maha kumbh dhirendra shastri

प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ से पहले बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान सामने आया है...

कटनी : प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ से पहले बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने महाकुंभ में गैर सनातनियों के बैन पर कहा कि उनका वहां क्या काम? पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कटनी के बिरुहली में होने वाले 3 दिवसीय समागम में शामिल होने विधायक संजय पाठक के रिसॉर्ट में पहुंचे। इस दौरान विधायक संजय अपनी पत्नी बेटा बेटी सहित माता निर्मला पाठक के साथ महाराज जी का विशेष रूप से स्वागत किया है।

बाबा बागेश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री घने वन के बीच 3 दिवसीय कार्यक्रम में करीब 150 लोगों के परिवारों को धार्मिक और हेल्थ से जुड़ी जानकारी देंगे। इस दौरान महाराज धीरेंद्र शास्त्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कई सवालों के जवाब दिए है। जहां उन्होंने बताया कि हिंदुओं को काफी पहले जाग जाना चाहिए था 20 से 30 बाद सोए हुए कारण संबल, रामचरित को जलाया गया मंदिर को तोड़कर मस्जिद बनाए गए, भगवान सीताराम को होने सबूत कोर्ट में मांगा गया। हिंदू सोया हुआ था लेकिन देर आए दुरुस्त आए इसलिए उनको जगाना है।

PunjabKesari

●हिंदुओं का गोल्डन टाइम चल रहा

वही बाबा बागेश्वर द्वारा लगातार हिंदुओं का 4 से 5 बच्चे एक बच्चा हो उसका कोई परिवार न हो यदि उस बच्चे के साथ कुछ हो तो पूरा वंश खत्म हो जाए अब चाचा, बुआ मौसी जैसे रिश्ते नहीं है इसलिए 4 बच्चे पैदा करने की बात कही लेकिन उनकी काउंटिंग से ज्यादा क्वालिटी में ध्यान देना होगा। मस्जिदों को तोड़ा नहीं जा रहा बल्कि बाबर, चंगेजखान औरंगजेब के समय जिन मंदिरों को तोड़कर मस्जिद बनाए गए थे उन्हीं को कानून के आधार पर सर्वे के आधार पर मंदिरों की प्राण प्रतिष्ठा करवाई जा रही है। ये हिंदू युग का गोल्डन टाइम है। हम कह रहे जिसे अगर हमारे मंदिरों से दिक्कत हो वो हमारे मंदिरों की जांच कर लें।

PunjabKesari

●मस्जिदों तोड़ने और सर्वे में मिले मंदिर

आपकी यात्राएं और लगातार हो थे समागम से कब तक हिंदू जाग जाएंगे जिस पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हमक उठी थी वह सन 57 की वो तलवार पुरानी थी, जहां 100 साल अंग्रेजों से लड़ने में लगाए राज किया और 500 साल राममंदिर को पाने में लगे। 100 साल तो लगेगा हिंदुओं जगाने में। मैं कोई हिंदू हृदय सम्राट नहीं बनाना चाहता न कोई नेता मैं बात बस हिन्दुओं में चिंगारी जगाना चाहता हूं हिन्दू राष्ट्र की यात्रा प्रारंभ जो झंडा कोई भी उठाए इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। हमें हिन्दू एक चाहिए, भारत एक चाहिए, सनातन एक चाहिए और देश विरोधियों को सबक सिखाना चाहिए।

PunjabKesari

●प्रयागराज में गैर सनातन पर बैन

प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ पर मुस्लिमों पर बैन लगाने वाले बयान पर कहा कि हम किसी को मना नहीं करते लेकिन कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे। क्योंकि मूत्र कांड न करें, थूक कांड न करें सिर्फ बिजनेस ही न करें। बल्कि हिंदू की आस्था समझे और हम चाहते है वो आए और हमारी संस्कृति को समझे जब वो महाकुंभ नहीं जानते, शाही स्नान नहीं जानते, त्रिवेणी नहीं जानते तो क्या करने आएंगे बिजनेस करने तो ऐसा हम कभी नहीं होने देंगे हम कभी ये नहीं बोलते कि मुस्लिम न आए हम तो बोलेंगे सभी आए लेकिन गैर सनातनियों का यहां कोई काम नहीं। इस दौरान उन्होंने कहा प्रयागराज में लगे डरोगे तो मरोगे के पोस्टर पर कहा कि ये तो अच्छा है लोगों को हिम्मत देने वाली बात है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!